देश में चुनावी बुखार चढ़ते देख दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की विधवा ने आज 'नोटा' पार्टी बनाई। भट्टी का नॉनसेंस क्लब भी नोटा पार्टी के साथ मैदान में उतरा।
भट्टी की विधवा सविता ने घोटाला में शामिल सभी नेताओं को भी अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्यों ने यहां कॉमर्शियल सेक्टर 17 प्लाजा में मजाक बनाया। हाथों में करेंसी नोट लिए समूह ने भीड़ का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक जिंगल गाया।
सविता ने घोषणा की कि उनकी नोटा पार्टी का 'बांटो और राज करो' की नीति में विश्वास है। उन्होंने कहा, 'हम भ्रष्ट और ईमानदार को बांटकर देश पर शासन करना चाहते हैं। पार्टी में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 200 करोड़ रुपये का घोटाला करना होगा और वैसे लोग जिनके खिलाफ कम से कम 25 आपराधिक मामले होंगे।' उन्होंने दावा किया, 'इन दिनों भ्रष्ट लोगों को बेहद शीघ्र ढूंढना आसान है और अन्य पार्टियों के इस तरह के सभी तत्व हमारे साथ शामिल होंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं