नई दिल्ली:
पौड़ी गढ़वाल से सांसद सतपाल महाराज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसकी औपचारिक घोषणा की।
कांग्रेस छोड़ने की वजह सतपाल महाराज और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच की अनबन है।
बीते दिन हरीश रावत ने एक बयान में कहा था कि राज्य की पांच में तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है, जिन दो सीटों को छोड़ा गया था उनमें से एक सतपाल महाराज की सीट पौड़ी भी है। इसी बात से सतपाल नाराज चल रहे थे। इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर भी उनका दावा था, लेकिन पार्टी आलाकमान की अनदेखी से भी वे नाराज थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सतपाल महाराज, सतपाल ने कांग्रेस छोड़ी, भाजपा में शामिल होंगे सतपाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Satpal Maharaj Quits Congress, Satpal Maharaj