विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2014

पीएम मोदी के हमले के बाद रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील पर चुनाव आयोग की नजर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ और रॉबर्ट वाड्रा के बीच हुई लैंड डील की जांच चुनाव आयोग कर रहा है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने इस डील को मंजूरी दी थी।

विपक्षी दलों का आरोप था कि हरियाणा की हुड्डा सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इस डील को मंजूरी दी। शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने मामले पर राज्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। यह रिपोर्ट मंगलवार को चुनाव आयोग की सौंपी गई। इस रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है। हरियाणा में 12 सितंबर से आचार संहिता लागू हुई है। अगर इस सौदे को मंजूरी 12 सितंबर से पहले मिली है तो चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएलएफ, रॉबर्ट वाड्रा, जमीन सौदा, डीएलएफ-वाड्रा डील, चुनाव आयोग, विधानसभा चुनाव 2014, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, DLF, Haryana Assembly Polls 2014, Robert Vadra Land Deal, Election Commissioner, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com