विज्ञापन
This Article is From May 28, 2014

राजनाथ सिंह ने बीजेपी के नए अध्यक्ष पर चर्चा के लिए आरएसएस नेताओं से मुलाकात की

राजनाथ सिंह ने बीजेपी के नए अध्यक्ष पर चर्चा के लिए आरएसएस नेताओं से मुलाकात की
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष के लिए जिन लोगों के नामों पर विचार चल रहा है, उनमें जेपी नड्डा, अमित शाह, पी. मुरलीधर राव और पार्टी नेता ओम माथुर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

यह बैठक मध्य दिल्ली स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के अन्य नेता भी शामिल थे। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में गृहमंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, भाजपा, आरएसएस, जेपी नड्डा, अमित शाह, Rajnath Singh, RSS, JP Nadda, Amit Shah