महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार लगातार तेज होता जा रहा है। आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में रैली की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव से पहले कहते थे कि वह सत्ता में आएंगे तो पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाएगा, लेकिन वही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते रहे और चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ करते रहे। आखिर प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि नई सरकार गरीबों के हित में बनाए गए सारे कानूनों को बंद दरवाजे के पीछे खत्म कर रही है।
राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी बातें करना आसान होता है, लेकिन करना मुश्किल। कांग्रेस ने किसानों की मदद की है और गरीबों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है।
राहुल ने यह भी कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग अच्छी है। पीएम जब एक कार्यक्रम में झाड़ू लगाते हैं, तो सब जगह दिखता है, लेकिन जब चीनी सैनिक सीमा में आते हैं, तो सब जगह चुप्पी रहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं