विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

अच्छा कामकाज मुस्लिमों को हमारे समीप लाएगा : अमित शाह

अच्छा कामकाज मुस्लिमों को हमारे समीप लाएगा : अमित शाह
अमित शाह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने उम्मीद जताई है कि अगर एनडीए सत्ता में आती है, तो उसका अच्छा कामकाज बीजेपी को मुस्लिमों के करीब लाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक मुस्लिमों ने बीजेपी से दूरी बना रखी है।

अमित शाह ने एक टीवी चैनल से कहा, जबसे बीजेपी अस्तित्व में आई है, मुस्लिम समुदाय और पार्टी के बीच दूरी करने का खेल खेला गया है। इसके कारण मुस्लिम मतदाताओं और बीजेपी के बीच दूरी है, लेकिन हमने न ही हिन्दू-मुस्लिम मतदाताओं को विभाजित किया और न ही हम भविष्य में ऐसा इरादा रखते हैं।

उन्होंने दावा किया, जब बीजेपी केंद्र में आएगी, हमारा अच्छा कामकाज हमारे सभी आलोचकों को गलत साबित कर देगा और मुस्लिम हमारे करीब आएंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी किसी धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया और नीतियां एवं कार्यक्रम लागू करते हुए उन्हें समान माना।

उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी 'मजबूत मोदी लहर' के चलते उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक सीटें जीत लेगी। उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि बसपा चुनाव में उसके अवसर को खराब करेगी। उन्होंने कहा कि मायावती का पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन बीजेपी जीतेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, नरेंद्र मोदी, मुस्लिम मतदाता, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Amit Shah, Narendra Modi, Muslim Voters, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014