विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

सिर्फ एनडीए ही ला सकता है भारत में बदलाव : मोदी

सिर्फ एनडीए ही ला सकता है भारत में बदलाव : मोदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी ने अपने आठ महीने लंबे प्रचार अभियान को समाप्त करते हुए आज कहा कि एनडीए ही एकमात्र गठबंधन है, जो भारत में बदलाव ला सकता है जहां लोग झूठे वायदों, भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से थक चुके हैं।

मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भारत की मिट्टी में कुछ खास है जो इसे जगदगुरु बनाती है। उन्होंने एक मजबूत, विकसित और समावेशी भारत बनाने का आह्वान किया जो एक बार फिर दुनिया का मार्गदर्शक बने।

प्रधानमंत्री पद के बीजेपी उम्मीदवार ने समर्थन करने के लिए देश की जनता का आभार जताया और आश्वासन दिया कि वह अभूतपूर्व विकास के साथ मजबूत भारत की आधारशिला रखेंगे।

अपने लंबे प्रचार अभियान को सघन, नए तौर-तरीके वाला और संतोषजनक करार देते हुए मोदी ने कहा, 'हमारे प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने विकास और सुशासन के एजेंडे को भारत के हर कोने में पहुंचाया।'

मोदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद 13 सितंबर से शुरू हुए अपने आठ महीने लंबे प्रचार अभियान में देशभर में 3 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय की और करीब 5,800 जगहों पर रैलियों और कार्यक्रमों को संबोधित किया।

मोदी के मौजूदा चुनाव अभियान में उन्होंने इस साल 26 मार्च को शुरू हुईं भारत विजय रैलियों समेत 440 रैलियों को संबोधित किया। इनके अलावा 4,000 ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम और 1350 स्थानों पर 12 दौर में 3डी रैलियों का आयोजन किया गया।

मोदी ने कहा, 'मेरे पास जनता का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं भारत की जनता को आश्वासन देता हूं कि मैं इस अपार स्नेह को अभूतपूर्व विकास के साथ लौटाउंगा और मजबूत भारत की आधारशिला रखूंगा।'

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचार अभियान भारत की विविधता, लोगों की गतिशीलता और हमारी संस्कृति की सुंदरता को फिर से देखने का अद्भुत अवसर था। उन्होंने कहा, 'प्रचार के माध्यम से मुझे जनता जनार्दन की पूजा करने का अवसर मिला।'

मोदी ने नौ चरणों के चुनाव प्रचार के समापन पर मतदाताओं से और खासकर युवाओं से सोमवार को अंतिम चरण के तहत मतदान में बड़ी संख्या में भाग लेने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, एनडीए, Narendra Modi, BJP, NDA, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com