
नेशनल कांफ्रेंस की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी होने के साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सीटों के चुनाव को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है।
सूची के अनुसार उमर अपने पैतृक गढ़ गांदरबल से नहीं, बल्कि दो अन्य सीटों से चुनाव लड़ेंगे। उमर ने 2008 में गांदेरबल से विधानसभा चुनाव जीते थे। पार्टी की ओर से आज जारी 22 उम्मीदवारों की सूची में उमर अब्दुल्ला का नाम श्रीनगर के सोनवार और बडगाम के बीरवाह सीट के लिए तय किया गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक बयान में कहा कि उमर की अध्यक्षता में हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा हुई है। उमर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
उमर के चाचा मुस्तफा कमाल को भी उनके पुराने सीट श्रीनगर के हजरतबल से हटा कर बारामुल्ला के गुलमर्ग भेज दिया गया है। कमाल 1987 और 1996 में हजरतबल सीट से चुनाव जीत चुके हैं।
हालांकि कमाल 2002 और 2008 चुनाव हार गए थे, लेकिन फारुख अब्दुल्ला द्वारा 2008 में हजरतबल सीट खाली करने के बाद हुए उपचुनाव में कमाल को इस सीट से जीत मिली थी।
पार्टी ने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर नेकां में शामिल हुए शेख इश्फाक जब्बार को गांदेरबल से टिकट दिया है। जब्बार कांग्रेस के पूर्व मंत्री शेख जब्बार के बेटे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं