विधानसभा चुनावों से पहले एनसीपी में आज उस समय जोश भर गया जब एक मंत्री सहित नौ निर्दलीय विधायक पार्टी में शामिल हुए। एनसीपी ने कहा कि वह अगले महीने होने वाले चुनावों में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 में से 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर अडिग है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि गेंद अब कांग्रेस के पाले में है। एनसीपी में शामिल हुए मंत्री दिलीप सोपाल हालांकि इस दौरान मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने अजीत पवार को मोबाइल से फोन कॉल करके पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
शरद पवार नीत एनसीपी में आज शामिल अन्य विधायक मानसिंह नाइक, बालासाहेब पाटिल मकरंद पाटिल, रमेश थोरट, बाबासाहेब पाटिल, सुरेश देशमुख, शरद गवित और साहेबराव पाटिल शामिल हैं।
एनसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह 15 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में 144 सीटों पर लड़ने पर अडिग है।
अजीत पवार ने नौ निर्दलीय विधायकों के एनसीपी में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने दिल्ली में सीटों के बंटवारे पर वार्ता की। हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। गेंद उनके पाले में है।' उन्होंने कहा, 'हम 144 सीटों पर अडिग हैं।'
यह पूछे जाने पर कि क्या वे कांग्रेस के बगैर भी चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा, 'अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है।'
इस बात पर प्रकाश डालने पर कि कांग्रेसी नेता एनसीपी कोटे की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों को खोज रही है, पवार ने कहा, 'अगर ऐसी बात है, तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। ये क्रियाकलाप करना उनका (कांग्रेस) अधिकार है।' पवार ने कहा कि एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि धर्मनिरपेक्ष मतों का विभाजन नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं