केन्द्रीय इस्पात मंत्री और गोण्डा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी आरएसएस के 'सबसे बढ़े गुंडे' तथा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मोदी के 'गुलाम' हैं।
बेनी वर्मा ने मंगलवार की शाम सादुल्ला नगर कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंध रखने वाले हत्यारे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी आरएसएस के 'सबसे बड़े गुंडे' हैं क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान वे जिस भाषा का इस्तेमाल करते है। सामान्यत: लोकतंत्र में कोई भी नेता ऐसा नहीं करता है।
वर्मा ने कहा कि पिछले लोकसभा के चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। इस बार सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बन गए। वे राजनाथ सिंह की इच्छा के बिना प्रत्याशी नहीं बन सकते थे। यह साबित करता है कि राजनाथ सिंह पार्टी के अध्यक्ष नहीं, मोदी के 'गुलाम' है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में जब गुजरात में गोधरा कांड हुआ था तब वे नरेंद्र मोदी सरकार को बर्खास्त करने जा रहे थे। लेकिन तब आडवाणी ने बचा लिया। बाद में मोदी की तानाशाही के कारण आडवाणी को टिकट मिलने में भी दिक्कत हुई।
उन्होंने सपा को दंगा कराने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि सादुल्ला नगर के सपा विधायक का दुख सुख में सहयोग किया है। वे कितना भी सपा समर्पित व वफादर बनें, लेकिन मुलायम सिंह यादव उन्हें अपना मानने वाले नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं