भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने क्षेत्र से अपने जुड़ाव तथा ‘बेहतर प्रशासन’ पर जोर दिया।
63 वर्षीय मोदी ने एक रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। उनके रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।
मोदी ने जब नामांकन दाखिल किया तब चाय विक्रेता किरण मदीडा और शहर के शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे गायकवाड़ ने उस पर बतौर समर्थक हस्ताक्षर किए।
नामांकन पत्र दाखिल करने के तत्काल बाद, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित किया और गायकवाड़ वंश के ‘सुराज तथा सुशासन’ की सराहना की और क्षेत्र को अपनी ‘कर्मभूमि’ बताया। गायकवाड़ वंश ने वडोदरा में शासन किया था।
मोदी ने कहा, बेहतर प्रशासन और जन कल्याण के लिए गायकवाड़ों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा...वडोदरा मेरी कर्मभूमि रही है...वडोदरा के लोगों ने मेरा भव्य स्वागत किया है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा, वडोदरा में गायकवाड़ों ने जो संस्थान स्थापित किए उनसे मुझे बहुत लाभ हुआ है। मैंने गायकवाड़ों द्वारा स्थापित एक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं