विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

नरेंद्र मोदी ने निजी बचत में से 21 लाख रुपये बच्चियों की शिक्षा के लिए दिए

नरेंद्र मोदी ने निजी बचत में से 21 लाख रुपये बच्चियों की शिक्षा के लिए दिए
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर की नई जिम्मेदारी संभालने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए भेंट किए हैं।

मोदी ने ट्वीटर के जरिये बताया कि बच्चियों को शिक्षित करने का मुद्दा उनसे बहुत गहरे से जुड़ा है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात भर में मैंने हमेशा कन्या केलावनी अभियान पर विशेष ध्यान दिया...गुजरात छोड़ने से पहले, मैंने अपनी व्यक्तिगत बचत में से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में कार्यरत ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए दिए हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विश्वास जताया कि यह छोटा सा योगदान एक कारपस फंड का हिस्सा होगा और उम्मीद है कि भविष्य में यह बढ़ेगा तथा हमारी बच्चियों को सशक्त करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात सरकार, नरेंद्र मोदी का तोहफा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Gujarat Government, Narendra Modi's Parting Gift, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com