विज्ञापन
This Article is From May 29, 2014

नजमा ने कहा, मुस्लिमों को आरक्षण की जरूरत नहीं, देवबंद ने मांगी सफाई

नई दिल्ली:

जितेन्द्र सिंह के बाद अब मोदी सरकार की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के बयान पर विवाद गहरा गया है। नजमा ने कहा था मुस्लिमों को आरक्षण की जरूरत नहीं है। देवबंद ने इस पर सफाई मांगी है।

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा था कि मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हैं और उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए।

अब दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी बयान में सरकार से पूछा गया है कि सरकार यह बताए कि यह बयान नजमा का निजी था या इसमें सरकार की भी सहमति थी।

दारुल उलूम देवबंद ने यह भी कहा है कि सच्चर कमेटी कि रिपोर्ट में मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब बताई गई है। ऐसे में मुसलमानों को आरक्षण दिया ही जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवबंद, नजमा हेपतुल्ला, मुस्लिमों को आरक्षण, Najma Heptullah, Muslims Are Not Minorities, Deoband
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com