
फाइल फोटो
पुंछ:
विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम आबादी से संपर्क साधने के प्रयास में भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के मुसलमानों की तुलना में भारत में रहने वाले मुसलमान अधिक संपन्न हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, पाकिस्तान के मुसलमानों की तुलना में भारत में रहने वाले मुसलमान अधिक संपन्न है, क्योंकि धर्म का भेदभाव किए बिना संविधान के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक के पास समान अधिकार हैं। हुसैन भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सुरनकोट, पुंछ एवं मेंढर में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के मुद्दों एवं समस्याओं को सुलझा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2014, जम्मू-कश्मीर में चुनाव, शाहनवाज हुसैन, भाजपा, Assembly Polls 2014, Election In Jammu-Kashmir, BJP, Shahnawaz Hussain, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014