
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के शपथ लेने के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नए राज्य मंत्रियों के उत्साह को ठंडा करने का प्रयास किया।
थरूर ने एक ट्वीट में कहा, 'आज शपथ लेने वालों को कुछ सलाह। राज्य मंत्री होना कब्रिस्तान में खड़ा होने के समान है.. आपके नीचे कई लोग हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।' थरूर मनमोहन सिंह सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री थे।
वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें सतत विकास पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए स्टॉकहोम रवाना होना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं