विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2014

अरविंद केजरीवाल की पहले मीडियावालों को जेल भेजने की धमकी, फिर दी सफाई

मुंबई:

मीडिया से बौखलाए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मीडियावालों को जेल भेजने की धमकी दी है। नागपुर के एक फाइव स्टार होटल में चंदा उगाही के लिए आयोजित डिनर में केजरीवाल ने मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। खबरों के मुताबिक, केजरीवाल ने वहां अपने भाषण में कहा कि अगर कभी उनकी सरकार बनी तो वह मीडियावालों की जांच कराएंगे और उन्हें जेल भिजवाएंगे।

केजरीवाल ने मीडिया पर यह भी आरोप लगाया कि सारे टीवी चैनल बिके हुए हैं इसलिए सिर्फ मोदी-मोदी की रट लगा रहे हैं हालांकि अब केजरीवाल सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने कहा, 'पिछले एक साल से हमारे दिमाग में भर दिया गया है कि मोदी है...मोदी है। पिछले एक साल से मोदी भी बार-बार कहते हैं... और ये कुछ टीवी चैनल उनके साथ मिलकर रामराज्य आ गया... रामराज्य आ गया... भ्रष्टाचार दूर हो गया.. ये हो गया... वो हो गया... बहुत कुछ कहा जा रहा है... क्यों किया ये? क्योंकि पैसे दिए गए हैं टीवी चैनलों को.... बहुत हैवी अमाउंट दी गई है, मोदी को प्रमोट करने के लिए। 800 किसानों ने आत्महत्या कर ली गुजरात के अंदर पिछले 10 सालों में। यह कोई चैनल वाला नहीं बताएगा। अदाणी को इन्होंने एक रुपये में जमीन बेची यह कोई चैनल वाला नहीं बताएगा।

यहां मोदी के बाद केजरीवाल ने मीडिया को निशाने पर लिया। उन्होंने उनके खिलाफ अनाप-शनाप खबरें दिखाने का आरोप लगाते हुए मीडियावालों को जेल भिजवाने की सीधी धमकी दी। केजरीवाली ने कहा, अरविंद ने सिक्यॉरिटी ले ली है... अरविंद ने सिक्यॉरिटी नहीं ली है... जेड कैटिगरी ले ली है... वाई कैटिगरी ले ली है। अरे भाड़ में गई तेरी सिक्यॉरिटी.. मोदी की सच्चाई नहीं बताएंगे ...तो सर पूरा मीडिया बिका हुआ है। इस समय यह बहुत बड़ी साजिश है। अगर हमारी कभी भी सरकार बनी तो हम इसकी जांच कराएंगे और मीडियावालों समेत सबको जेल भेजा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, केजरीवाल की मीडिया को धमकी, Arvind Kejriwal, AAP, Kejriwal On Media, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014