विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2014

लालकृष्ण आडवाणी के करीबी हरिन पाठक का टिकट कटने के आसार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के भीतर की कलह चुनाव के इतने करीब आने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी में निर्णय करने वालों के गुट ने जहां कुछ पहले तक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तक को रूठने का मौका दिया और फिर काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत किया गया, वहीं अब आडवाणी के करीबी हरिन पाठक का टिकट भी काटने की तैयारी चल रही है।

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बाद आडवाणी के एक और क़रीबी हरिन पाठक पर भी तलवार लटकी है। कहा जा रहा है कि हरिन पाठक का भी टिकट कट सकता है।

फिलहाल, अहमदाबाद पूर्व से हरिन पाठक सांसद हैं। उल्लेखनीय है कि लालकृष्ण आडवाणी की इच्छा है कि हरिन पाठक को अहमदाबाद पूर्व की सीट से ही टिकट दिया जाए।

कुछ दिन पूर्व जब आडवाणी के रूठने की खबरें चल रहीं तब भी यही कहा जा रहा था कि आडवाणी ने अपने करीबी हरिन पाठक को टिकट दिए जाने की भी मांग कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, लालकृष्ण आडवाणी, हरिन पाठक, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Bhartiya Janata Party, LK Advani, Haren Pathak, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014