विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

लालू ने नरेंद्र मोदी को आडवाणी का ‘चेला’ बताया, मोदी को रोकने की प्रतिज्ञा ली

लालू ने नरेंद्र मोदी को आडवाणी का ‘चेला’ बताया, मोदी को रोकने की प्रतिज्ञा ली
फाइल फोटो
मोतिहारी:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का ‘चेला’ बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रतिज्ञा ली कि जिस तरह उन्होंने वर्ष 1990 आडवाणी का ’रथ’ रोका था, वैसे ही वह मोदी को रोकेंगे।

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के स्पोर्ट्स कलब मैदान में आज राजद एवं कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, 'नरेंद्र मोदी आडवाणी का ‘चेला’ है। उसने अपने ‘गुरु’ से सब कुछ सीखा पर उसे यह नहीं पता कि जिस प्रकार मैंने बिहार में उसके गुरु को रोका था उसी प्रकार उसे रोकेंगे'।

वर्ष 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर लालू ने आडवाणी की विवादित रथ यात्रा को समस्तीपुर में रोककर उन्हें गिरफ्तार किया था। लालू ने दावा किया कि मोदी और भाजपा को रोकने के लिए बिहार में 1977 के आंदोलन की तरह माहौल है।

भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने पर मोदी के सुशासन के वादे पर कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा कि दिल्ली अभी मोदी के लिए बहुत दूर है।

राजद सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में संप्रग के सत्ता में आने पर बिहार को उसी प्रकार से चमका देंगे जिस तरह से यूपीए वन में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय रेल को विश्व में चमकाया था।

मोतिहारी के अलावा लालू ने गोपालगंज और सीवान में भी राजद और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवारों के पक्ष में भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी, राजद, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा चुनाव 2014, बिहार, आम चुनाव 2014, Lalu Prasad Yadav, RJD, Narendra Modi, Lal Krishna Advani, Bihar, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014