
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी अपरंपरागत, लेकिन सबसे बढ़िया विकल्प हैं।
किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद दिल्ली बीजेपी में असंतोष की खबरों के बीच बीजेपी के किसी बड़े नेता ने पहली बार किरण बेदी को लेकर यह बयान दिया है।
जेटली ने किरण बेदी के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी पर नकारात्मक प्रचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सकारात्मक राजनीति और सकारात्मक चुनाव प्रचार में विश्वास करती है।
जेटली ने कहा, मुझे लगता है उनको (किरण बेदी को) पार्टी में लेना एक बेहतरीन फैसला था। उनके पास 35 से 40 साल का अनुभव है। वह ए ग्रेड की पुलिस अधिकारी रह चुकी हैं। वह एक प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी थीं और ईमानदार छवि वाली महिला हैं। दिल्ली को ऐसे ही नेता की जरूरत है।
जेटली ने कहा, दिल्ली के पास विश्वस्तरीय शहर बनने लायक सब कुछ है, इसीलिए हमें एक स्थिर मुख्यमंत्री की जरूरत है और मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतरीन कोई नेता दिल्ली के लिए कोई होगा।
जेटली ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी तो नकारात्मक प्रचार कर रही है और हमें नकारात्मक राजनीति नहीं चाहिए। हमारे पास काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं और दिल्ली के लिए किरण बेदी जैसी नेता हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं