नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। जगदंबिका पाल ने कहा कि कांग्रेस को अब मेरी जरूरत नहीं है और भविष्य के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों से बात कर अपने अगले कदम के बारे में फैसला करूंगा।
गौरतलब है कि जगदंबिका पाल पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उनका मानना है कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल किया, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। पाल से जूनियर छह मंत्री फिर चाहे वह बेनी प्रसाद वर्मा हों, सलमान खुर्शीद या फिर श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्र में मंत्री बन चुके हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की गई, जिसे वह अपना अपमान मान रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जगदंबिका पाल, कांग्रेस, जगदंबिका पाल का कांग्रेस से इस्तीफा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Jagdambika Pal, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014