झारखंड में अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को प्रचार थम जाएगा। सब मानकर चल रहे हैं कि इस बार के चुनाव में बीजेपी का पलड़ा भारी है।
बीजेपी नेताओं की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उम्मीदवारों ने किसी अन्य नेता के प्रचार की सबसे ज्यादा मांग की है, तो वह हैं सांसद मनोज तिवारी। ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी ने 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा की काट मनोज तिवारी में खोज ली है।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी झारखंड में अब तक 36 चुनावी सभा कर चुके हैं और पार्टी के वह स्टार प्रचारक रहे। उनका वोट मांगने का ठेठ भोजपुरी अंदाज है।
पूरे झारखंड के चुनाव में बीजेपी ने बिहारी बाबू को चुनाव प्रचार से अलग रखा और जब इस संबंध में मनोज तिवारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें चाहती है, तो वह क्या कर सकते हैं।
मनोज तिवारी झारखंड में वोट मांगते वक्त मुंबई में अपने ऊपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनस) के हमले का जिक्र करना नहीं भूलते, क्योंकि उन्हें मालूम है कि राज ठाकरे के खिलाफ एक बड़ा वोटबैंक है, जिसे वह बीजेपी की ओर समेट सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं