विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

गडकरी की राज ठाकरे से मुलाकात से सियासी अटकलें तेज

मुंबई:

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां एक होटल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की जिससे शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन में समस्या पैदा हो सकती है।

इससे पहले बैठक की खबरें सामने आने पर बीजेपी की शहर इकाई के प्रमुख आशीष शेलर ने ट्विटर पर इस बात को नकार दिया था। हालांकि भाजपा में गडकरी के करीबी एक सूत्र ने बैठक होने की बात कही है।

सूत्रों ने कहा, 'हां, गडकरी ने वरली के फोर सीजंस होटल में राज ठाकरे से मुलाकात की। उन्होंने साथ में दोपहर का भोजन किया। दोनों मित्र हैं और इस नाते दोनों ने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य समेत अनेक चीजों पर चर्चा की।'

गौरतलब है कि पहले भी बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने राज ठाकरे से नाता जोड़ने के प्रयास किए हैं। उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना ने संकेत दिया था कि वह एमएनएस को गठबंधन में लाने के प्रयासों से खुश नहीं है। हालांकि इस संबंध में शिवसेना ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'हमें इस बैठक के बारे में कुछ नहीं कहना।'

गडकरी के राज से अच्छे संबंध बताए जाते हैं। पिछले माह गडकरी ने गोडा पार्क के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज ने हिस्सा लिया था, जो नासिक नगर निगम की नदी तट सौन्दर्यीकरण परियोजना है। मनसे भाजपा के साथ मिलकर नगर निगम का संचालन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, एमएनएस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राज ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, नितिन गडकरी, शिवसेना, BJP, MNS, Shivsena, Lok Sabha Election 2014