केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कई चरणों में हो रहे चुनाव का फायदा उठाएं और पहले अपने गृहनगर में मतदान करें और फिर कार्यस्थल पर भी वोट दें। शरद पवार के ब्यान से एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।
पवार ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पिछली बार (2009) सतारा और मुंबई में एक दिन ही मतदान हुआ। लोग अपने गृहनगर गए, लेकिन इस बार सतारा में 17 अप्रैल और मुंबई में 24 अप्रैल को मतदान होना है।' उन्होंने कहा, 'घड़ी (राकांपा का चुनाव चिह्न) पर वोट दें और फिर घड़ी पर वोट करने के लिए यहां आ जाइए।'
पवार ने मतदाताओं को आगाह किया कि इस दौरान वे जरूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा, 'जब पहली बार मतदान के बाद स्याही का निशान लगाया जाता है, तो उसे मिटा दीजिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं