
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी को कमतर आंकने अथवा लोकसभा चुनावों में बहुत मुश्किल लक्ष्य का सामने करने के विचार को खारिज करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए-3 की सरकार बनेगी।
राहुल ने माना कि 10 साल के शासनकाल के बाद कुछ हद तक हमारे के लिए सत्ता विरोधी लहर है, लेकिन उन्होंने वित्तमंत्री पी चिदंबरम के उस विचार से असहमति जताई कि पार्टी को कमतर आंका जा रहा है और उसके सामने बहुत मुश्किल लक्ष्य है। उन्होंने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, कांग्रेस चुनौतीपूर्ण चुनाव लड़ रही है और हम चुनाव जीतेंगे।
राहुल ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को लेकर अनुमान से इनकार करते हुए कहा, मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन हम अच्छा करेंगे। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को सिरे से खारिज करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में 2009 के चुनाव के मुकाबले बेहतर करेगी। 2009 में पार्टी ने 206 सीटें जीती थीं।
उन्होंने याद दिलाया कि 2004 और 2009 के चुनावों में भी कांग्रेस की हार अथवा बुरी तरह पराजय का अनुमान लगाया गया था। लोगों के साथ संवाद में सरकार और पार्टी की नाकामी के बारे में राहुल ने कहा, मेरा मानना है कि हम अपनी उपलब्धियों को लोगों तक अधिक आक्रामक ढंग से पहुंचा सकते थे। जैसे कि मैंने कहा कि हमने परिवर्तनकारी कार्य किया है। हम संवाद में हमेशा बेहतर हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं