विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई विभाग नहीं रखेंगे, सिसोदिया सबसे ताकतवर मंत्री

सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई विभाग नहीं रखेंगे, सिसोदिया सबसे ताकतवर मंत्री
नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। केजरीवाल कैबिनेट के सदस्य मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्हें दिल्ली का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने पास कोई मंत्रालय न रखने पर ट्वीट कर कहा, मंत्रियों, विधायकों के काम पर नजर रखूंगा, उन्हें उत्तरदायी बनाऊंगा।

दिल्ली के पहले उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के पास शहरी विकास, शिक्षा मंत्रालय, वित्त, योजना, राजस्व और निगरानी विभाग भी होगा।

जबसे दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं, एनडीटीवी इंडिया आपको लगातार बता रहा है कि मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम बनेंगे और सबसे ताक़तवर मंत्री भी होंगे। केजरीवाल सरकार के आज शपथ लेते ही एनडीटीवी इंडिया की इस खबर पर मुहर लगाई और यह साफ हो गया कि दिल्ली सरकार असल में मनीष सिसोदिया ही चलाएंगे।

जितेंद्र तोमर गृह, कानून तथा कला एवं संस्कृति विभाग संभालेंगे। 'आप' सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है।

सत्येंद्र जैन इस बार भी स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा उनके पास ऊर्जा, उद्योग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग भी रहेंगे। गोपाल राय को परिवहन और श्रम मंत्रालय दिया गया है। इसके साथ ही वह ग्रामीण विकास तथा रोजगार मंत्रालय भी संभालेंगे।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप कुमार को महिला एवं बाल कल्याण, सामाजिक कल्याण तथा एससी/एसटी कल्याण मंत्रालय दिए गए हैं। असीम अहमद खान को खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया है।

वहीं केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक रद्द हो गई है। ये बैठक आज शाम 4:30 बजे होने वाली थी, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल की खराब तबीयत की वजह से बैठक रद्द कर दी गई।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई विभाग नहीं रखेंगे, सिसोदिया सबसे ताकतवर मंत्री
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com