विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

लालमुनि ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान, नहीं लड़ेंगे बक्सर से चुनाव

पटना:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालमुनि चौबे अब बक्सर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। हालांकि बाद में बीजेपी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे।

प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेलीफोन पर फिर उनसे बात कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि चौबे मोदी से बात कर कुछ नरम पड़े हैं। वह टिकट न मिलने से क्षुब्ध हैं।

लालमुनि के एक करीबी नेता ने बताया कि मोदी ने सुबह में उनसे करीब 15 मिनट तक फोन पर बात की और उन्हें मनाने का प्रयास किया। इसके पूर्व भी मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उनसे फोन पर बात की थी, लेकिन वे नहीं माने थे और बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी।

लालमुनि ने बक्सर से बतौर निर्दलीय नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया था। इसके बाद उन्हें मनाने की कवायद और तेज हो गई।  
लालमुनि ने बीजेपी पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बक्सर से ऐसे नेता को उम्मीदवार बना दिया गया है, जिसे बक्सर से कोई मतलब नहीं रहा है, जो बक्सर के लोगों का अपमान है। लालमुनि चौबे बक्सर से चार बार सांसद रह चुके हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार बक्सर से पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे को उम्मीदवार बनाया है। मोदी गुरुवार को दो स्थानों पर चुनावी सभा करने बिहार आए थे। बक्सर में उनकी चुनावी सभा दो अप्रैल को होने वाली है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालमुनि चौबे, बीजेपी, बक्सर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, बीजेपी नेता लालमुनि चौबे, Lalmuni Chobey, Baxur, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com