विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

ओडिशा में बीजेडी को चौथी बार मिला स्पष्ट बहुमत

भुवनेश्वर:

बीजू जनता दल (बीजेडी) ने आज रात ओडिशा में लगातार रिकॉर्ड चौथी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करके सत्ता हासिल की। बीजेडी ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 74 सीटों का जादुई आंकड़ा पार किया। इस पार्टी के उम्मीदवार 81 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 36 अन्य पर वह आगे चल रहे हैं।

बीजेडी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजाम जिले में अपनी सीट हिंजिली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सिबाराम पात्रा को 76,586 सीटों से हराया। नवीन नीत बीजेडी ने वर्ष 2009 विधानसभा चुनावों में 103 सीटें जीती थीं और इस बार उसका आंकड़ा 117 तक पहुंचने की संभावना है।

पिछले चुनाव में 27 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने अब तक 11 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पांच पर वह आगे चल रही है। कांग्रेस के लिए झटके की खबर यह है कि ओपीसीसी प्रमुख जयदेव जेना को आनंदपुर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

बीजेडी के प्रदेश अध्यक्ष केवी सिंहदेव पटनागढ़ सीट पर बीजद की पराकृति देवी पर 74 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
ओडिशा में बीजेडी को चौथी बार मिला स्पष्ट बहुमत
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com