विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

बलिया प्रशासन 'नीच सोच' वाले बयान पर सोनिया गांधी को जारी करेगा नोटिस

बलिया प्रशासन 'नीच सोच' वाले बयान पर सोनिया गांधी को जारी करेगा नोटिस
फाइल फोटो
बलिया:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर 'नीच सोच' का बयान देकर मुश्किल में फंस सकती हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले में सोनिया को नोटिस जारी करने और उनके बयान की सीडी चुनाव आयोग को भेजने का फैसला किया है।

जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन अधिकारी) सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोनिया के विवादास्पद बयान का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करके उनके भाषण के विवादित अंश की सीडी आयोग को भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि सोनिया ने सलेमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भोला पाण्डेय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मोदी पर बरसते हुए कहा था 'जो व्यक्ति किसी एक समुदाय के प्रति नीच सोच रखता हो, जो अपनी सोच से देश की तहजीब को नुकसान पहुंचाता हो, जो पतन की सारी सीमाएं तोड़ता हो, उसके हाथ में देश देना सही नहीं होगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, नीच सोच, बलिया जिला प्रशासन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Narendra Modi, Neech Soch, Ballia District Administration, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com