विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

Assembly Elections Results 2019 Updates: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का पत्ता साफ, ओडिशा में पांचवीं बार सीएम बनेंगे नवीन पटनायक

Assembly Elections Results 2019: 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक हुए आम चुनाव (Lok Sabha Elections Results 2019) के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी संपन्‍न हुए.

Assembly Elections Results 2019 Updates: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का पत्ता साफ, ओडिशा में पांचवीं बार सीएम बनेंगे नवीन पटनायक
Assembly Elections Results 2019 Updates: आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 23 मई को घोषित किए जाएंगे
नई दिल्‍ली:

Assembly Elections Results 2019: 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक हुए आम चुनाव (Lok Sabha Elections Results 2019) के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी संपन्‍न हुए. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये मतगणना भी लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही हुई. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने जबरदस्‍त बढ़त हासिल की है. विधानसभा की 175 सीटों में 146 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस ने या तो जीत हासिल कर ली है या बढ़त बनाए हुए है. इस तरह वहां चंद्रबाबू नायडू को मुख्‍यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है. उनकी पार्टी टीडीपी को 28 सीटें ही मिल पाई हैं. नायडू ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

ओडिशा की बात करें तो एक बार फिर बीजू जनता दल (बीजद) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. 147 सदस्‍यों वाली विधानसभा में बीजेडी ने 105 सीटें जीत ली हैं और इस तरह उसे स्‍पष्‍ट बहुमत मिल गया है. बीजेपी को राज्‍य में 26 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस + को 15 सीटें. नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार राज्‍य की कमान संभालेंगे.

उधर अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा अब तक हुई मतगणना में 10 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, तीन सीट पर वह बिना लड़े ही पहले जीत चुकी है. यानी अब तक भाजपा की झोली में 13 सीटें आ चुकी हैं. पहली बार जदयू को यहां दो सीट पर जीत मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिली है. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटें है और यहां 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. हालांकि, भाजपा को कालकटंग विधानसभा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है क्योंकि यहां से विधानसभा के अध्यक्ष तेंजिंग नोरबू थोंगडोक पहली बार चुनाव लड़ रहे जदयू के उम्मीदवार दोरजी वांग्दी खारमा से 1772 वोटों से हार चुके हैं.

सिक्किम में पांच बार के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का 24 साल से चला आ रहा दौर खत्म हो गया जब उनकी पार्टी एसडीएफ राज्य विधानसभा चुनाव एसकेएम से हार गई. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिलीं जबकि 2013 में अस्तित्व में आये सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चे को 17 सीटें मिली जो 32 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये जरूरी सीटों से एक अधिक है.

 

Assembly elections Results 2019 Updates

- सिक्किम : पांच बार के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग का 24 साल से चला आ रहा दौर खत्म हो गया जब उनकी पार्टी एसडीएफ राज्य विधानसभा चुनाव एसकेएम से हार गई.

- सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली जबकि 2013 में अस्तित्व में आये सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चे को 17 सीटें मिली जो 32 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये जरूरी सीटों से एक अधिक है.

- ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल की जीत पर पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को दी बधाई.

- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने जगनमोहन रेड्डी को दी बधाई.

- राज्य के गृह मंत्री और एनपीपी उम्मीदवार कुमाई वाई भाजपा के गोरदुक पोरदंग से 297 वोट से पीछे चल रहे हैं. शिक्षा मंत्री होनचुन नगंडम पोंगचाओ-वक्‍का सीट से 2,104 वोट से आगे हैं जबकि पीएचई मंत्री वांगकी लोवांग नामसांग सीट सेचौना मेइन 1,682 वोट से आगे हैं.

- ईटानगर सीट से जनता दल यूनाइटेड के तेची कासो भाजपा के किपा बाबू से 302 वोट से आगे चल रहे हैं. कासो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.

- तवांग जिले की लुम्ला विधानसभा सीट से भाजपा के जांबे टाशी एनपीपी के जाम्पा थिरनलय कुनखाप से 1,129 वोट से आगे हैं.

- चुनाव आयोग से प्राप्त रुझानों के अनुसार, नामसाई जिले की चौखम सीट से उप मुख्यमंत्री चौना मेइन अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के खुनंग क्री से 7,291 वोट से आगे चल रहे हैं.

- अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा तीन सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है.

- अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और ताजा रुझान के अनुसार, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 विधानसभा क्षेत्रों पर आगे चल रही है. तीन सीटों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

- ओडिशा के विधानसभा अध्यक्ष और बीजद उम्मीदवार प्रदीप कुमार आमट भाजपा के सुशांत कुमार प्रधान से पीछे चल रहे हैं. विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस उम्मीदवार नरसिंघा मिश्रा बोलांगीर विधानसभा सीट से बीजद के अर्केश नारायण से आगे चल रहे हैं.

- भाजपा विधायक दल के नेता के. वी. सिंहदेव पटनागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजद के सरोज कुमार मेहर से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से पिछले चुनाव में सिंहदेव को जीत मिली थी.

- प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक घासीपुरा और भंडारीपोखरी दोनों विधानसभा सीटों पर बीजद उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.

- पटनायक बिजेपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के कुमार गरतिया से तथा हिंजीली विधानसभा सीट पर में कांग्रेस के पीतांबर आचार्य से आगे चल रहे हैं.

- राज्य के मुख्यमंत्री एवं बीजद प्रमुख नवीन पटनायक बिजेपुर और हिंजीली दोनों विधानसभा सीटों पर आगे हैं. पटनायक पिछले 19 साल से मुख्यमंत्री हैं और रुझान के हिसाब से वह आगे भी पद पर बने रहने वाले हैं.

- अभी 132 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आये हैं. ताजा रुझान के अनुसार, कांग्रेस राज्य की 13 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा एक विधानसभा सीट पर आगे है.

- ओडिशा में 147 विधानसभा सीटें हैं. एक उम्मीदवार की मृत्यु होने तथा बाद में चक्रवात फोनी के कारण केंद्रापाड़ा जिले की पतकुरा विधानसभा सीट में चुनाव टाल दिया गया था.

- ओडिशा के विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताजा रुझान के अनुसार, सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) 89 सीटों पर तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 28 सीटों पर आगे चल रही हैं.

- आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू शुरुआती रुझान में कुप्पम विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं.

- ओडिशा में बीजेडी की लगातार पांचवीं बार सरकार बनना लगभग तय है. रुझानों के अनुसार बीजेडी को 75 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि बीजेपी 23 सीटों पर आगे है.

- आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस स्‍पष्‍ट बहुमत की ओर, 139 सीटों पर बनाई बढ़त.

- सिक्किम की 32 सीटों में 8 के रुझान मिले हैं. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 2 सीटों पर आगे है जबकि अन्‍य उम्‍मीदवारों ने 6 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है.

- अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से 13 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी ने 11 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि अन्‍य ने एक सीट पर बड़त बना रखी है.

- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम : 89 सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस आगे, टीडीपी को 14 सीटों पर बढ़त. वहीं कांग्रेस केवल एक सीट पर आगे चल रही है.

- ओडिशा से अब तक 55 सीटों के रुझान प्राप्‍त हुए हैं जिसके अनुसार सत्तारूढ़ बीजेपी ने 45 सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त है. वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.

- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम : जनसेना पार्टी को एक सीट पर बढ़त.

- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम : वाईएसआर कांग्रेस 35 सीटों पर आगे, तेलुगू देशम पार्टी को 6 सीटों पर बढ़त.

- वोटों की गिनती शुरू.

- लोकसभा चुनाव के लिए 542 सीटों के लिए मतगणना के साथ ही चार राज्‍यों में हुई विधानसभा चुनाव की भी मतगणना होनी है.

- आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें हैं वहीं ओडिशा में 147 सीट. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं और सिक्किम में 32.

- चार राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए 8 बजे शुरू होगी मतगणना.

अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 11 अप्रैल को चुनाव हुए. वर्तमान में वहां बीजेपी की सरकार है और पेमा खांडू मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी के पास 48, नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास 7, कांग्रेस के पास 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें हैं. सिक्कम की 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां दो क्षेत्रीय पार्टियों के बीच ही मुकाबला होता है. वर्तमान में सिक्कम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) की सरकार है और पवन कुमार चामलिंग मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. एसडीएफ के पास मौजूदा विधानसभा में 23 सीटें हैं. वहीं, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पास राज्य की 9 सीटें हैं.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 West Bengal Election Results 2019 Bihar Election Results 2019 Delhi Election Results 2019 Jharkhand Election Results 2019 Gujarat Election Results 2019 Haryana Election Results 2019 Madhya Pradesh Election Results 2019 Maharashtra Election Results 2019 Punjab Election Results 2019 Rajasthan Election Results 2019 Odisha Election Results 2019 Andhra Pradesh Election Results 2019 Arunachal Pradesh Election Results 2019 Assam Election Results 2019 Chhattisgarh Election Results 2019 Goa Election Results 2019 Himachal Pradesh Election Results 2019 Jammu & Kashmir Election Results 2019 Karnataka Election Results 2019 Kerala Election Results 2019 Manipur Election Results 2019 Meghalaya Election Results 2019 Mizoram Election Results 2019 Nagaland Election Results 2019 Sikkim Election Results 2019 Tamil Nadu Election Results 2019 Telangana Election Results 2019 Tripura Election Results 2019 Uttarakhand Election Results 2019 Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 Chandigarh Election Results 2019 Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 Daman & Diu Election Results 2019 Lakshadweep Election Results 2019 Puducherry Election Results 2019 

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com