विज्ञापन
This Article is From May 22, 2014

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बिताई रात, 'आप' समर्थकों का आज भी प्रदर्शन करने की योजना

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बिताई रात, 'आप' समर्थकों का आज भी प्रदर्शन करने की योजना
बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अपनी रात बिताई। केजरीवाल को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मानहानि के मामले में बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने बेल बॉन्ड न भरने के बाद 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर तिहाड़ जेल के आसपास धारा 144 लगा दी, लेकिन केजरीवाल के समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर धरने पर जबरन बैठे रहे। धरने की वजह से जेल के पास की सड़कों पर भीषण जाम लग गया। आखिर में पुलिस को जबरन सबको हटाना पड़ा।

धारा 144 लगे होने के बावजूद माना जा रहा है कि तिहाड़ जेल के बाहर आज आम आदमी पार्टी के समर्थक फिर धरना दे सकते हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पटियाला कोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल आज दिल्ली हाईकोर्ट या दिल्ली सेशंस कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को जब पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 10,000 रुपये का बॉन्ड भरने को कहा, तो केजरीवाल इससे इनकार कर दिया। फिलहाल केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर−4 के विपासना वॉर्ड में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी मानहानि मामला, अरविंद केजरीवाल जेल में, आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Nitin Gadkari Defamation Case, Aam Aadmi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com