विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2014

'आप' का मिशन यूपी : अरविंद केजरीवाल का रोड शो जारी

गाजियाबाद:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में पार्टी का तीन-दिवसीय रोड शो शुरू करते हुए कहा कि यदि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है, तो भ्रष्टाचार और महंगाई का बढ़ना जारी रहेगा।

केजरीवाल ने कौशांबी में पार्टी कार्यालय से रोड शो आरंभ करते हुए कहा, यदि बीजेपी आती है, तो चीजें वैसी ही रहेंगी जैसी अब हैं। देश में भ्रष्टाचार रहेगा, महंगाई बढ़ती रहेगी। हमारे शत्रु भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और सांप्रदायिकता हैं। यह रोड शो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य की 15 से अधिक लोकसभा सीटों में किया जाएगा।

रोड शो में केजरीवाल के साथ मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म पर आधारित राजनीति का बोलबाला है और हम इसे विकास की राजनीति में बदलना चाहते हैं। यह राज्य पिछड़ा हुआ है और हम राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले कई मुद्दों को लेकर अन्य दलों को घेरना चाहते हैं।

पार्टी के एक अन्य नेता और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और राजनीति का अपराधीकरण मुख्य मुद्दे हैं, जिन्हें हम उत्तर प्रदेश में निशाना बनाएंगे। बिजली भी एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे हम निशाना बनाना चाहेंगे, क्योंकि यह ज्यादा बड़ी समस्या है।

केजरीवाल कानपुर में रविवार 2 मार्च को एक रैली को भी संबोधित करेंगे। हरियाणा के रोहतक में पिछले सप्ताह हुई रैली के बाद कानपुर में यह दूसरी रैली भी लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा है। हरदोई से 2 मार्च को रोड शो शुरू होगा और उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंचेगा, जहां केजरीवाल इसे संबोधित करेंगे। रोड शो 3 मार्च को दिल्ली की ओर बढ़ेगा। इस दौरान यह औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा और पलवल से होकर गुजरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, झाड़ू चलाओ, बेइमान भगाओ, लोकसभा चुनाव 2014, मनीष सिसौदिया, आप की चुनावी यात्रा, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Jhadu Chalao Beimaan Bhagao, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com