
मंदिरों की नगरी वाराणसी में नरेंद्र मोदी को रैली करने की अनुमति न मिलने से उपजे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार को वाराणसी में 'खुली बहस' के लिए 'आमंत्रित' किया।
केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, मैं श्रीमान मोदी को एक सार्वजनिक मंच पर खुली बहस के लिए आमंत्रित करता हूं। काशी के लोगों को हम दोनों से ही सीधे सवाल पूछने दीजिए। समय और स्थान उनकी (मोदी की) पसंद का हो। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी गंगा आरती प्रार्थना के जरिये राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश की इस महत्वपूर्ण सीट से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, मोदी जी को गंगा आरती की अनुमति दी गई, लेकिन आरती करने के बजाय वह राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश में जुटे हैं। यह दुखद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं