एक कलाकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सांस्कृतिक शाखा संस्कार भारती की तरफ से वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के पक्ष में कराए जा रहे नुक्कड़ नाटक 'नमो नमो मंत्र' में काम करने से इनकार कर दिया है।
रंगमंच कलाकार हरिश्चंद्र पाल ने शनिवार को बताया कि लक्ष्य नाट्य कलामंच के साथियों ने 'नमो नमो मंत्र' में अभिनय करने के लिए 17 अप्रैल को बुलाया था। पाल ने बताया, 'नाटक में मुझे अरविंद केजरीवाल की भूमिका दी जा रही थी, जिसमें तमाम आपत्तिजनक संवाद थे, जिससे मैं असहमत था।'
पाल ने आगे बताया, 'नाटक में केजरीवाल का किरदार किसी सभा में जाने से पहले पूछता है कि अंडे, टमाटर और पत्थर फेंकने वाले लड़कों की व्यवस्था हो गई है?' उन्होंने कहा, 'इस तरह के संवाद बोल पाना मेरे लिए कठिन था। मेरी आत्मा ने इसकी अनुमति नहीं दी और मैंने नाटक में काम करने से इनकार कर दिया। नाटक में यह दिखाने का प्रयास हो रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमले प्रायोजित हैं और पार्टी खुद करा रही है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं केजरीवाल को जानता हूं। पैसे के लिए मैं अपनी आत्मा नहीं बेच सकता।'
गौरतलब है कि वाराणसी में मोदी के पक्ष में इस नुक्कड़ नाटक की 20 अप्रैल से लेकर अब तक 26 प्रस्तुतियां हो चुकी हैं।
इस बारे में लक्ष्य नाट्य कला मंच के उपाध्यक्ष अजय रौशन ने कहा कि पाल ने समयाभाव के कारण नाटक में काम करने से इनकार किया था। रौशन ने हालांकि स्वीकार किया कि मोदी के पक्ष में नाटक करने को लेकर संस्था में मतभेद रहा है और आज भी मतभेद है, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से अंतत: नाटक करने का निर्णय लिया गया।
वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है। यहां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी) के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस के अजय राय, सपा के कैलाश चौरसिया, बसपा के विजय जायसवाल, माकपा के हीरालाल यादव और तृणमूल कांग्रेस की इंदिरा तिवारी भी चुनाव मैदान में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं