आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान किया है, जिसमें 30 नाम शामिल हैं। इस सूची में दिल्ली से एक, गुजरात से एक, हरियाणा से पांच, जम्मू-कश्मीर से एक, महाराष्ट्र से 10, मध्य प्रदेश से छह और पंजाब से एक उम्मीदवार के नाम शामिल हैं।
पूर्वी दिल्ली से महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जहां उनका सीधा मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के वर्तमान सांसद संदीप दीक्षित से होगा।
बीजेपी के पूर्व नेता रंजन सुशांत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से 'आप' के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। हिमाचल से सांसद सुशांत को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद पिछले सप्ताह ही वह 'आप' से जुड़े हैं।
लोकसभा चुनावों के लिए 'आप' की दूसरी सूची के अनुसार, कार्यकर्ता रजा मुजफ्फर भट्ट श्रीनगर से और भागवत सिंह विदिशा से चुनाव लड़ेंगे। अभी फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट का और सुषमा स्वराज विदिशा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं