विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2014

लोकसभा चुनावों के लिए 'आप' की दूसरी लिस्ट में 30-35 नाम हो सकते हैं घोषित

'आप' के नेता पहली लिस्ट जारी करते हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी करेगी। इस लिस्ट में 30 से 35 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। 'आप' अमृतसर से भाजपा के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ गायक रब्बी शेरगिल को चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसके अलावा लखनऊ से लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

इस बीच, महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा कि जिस सोच ने लाखों लोगों को आकर्षित किया है, मैं भी उसी सोच से आकर्षित होकर आम आदमी पार्टी में आया हूं। 'आप' धरती से उठकर आई है...भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल से यह पार्टी उभरी है।

उन्होंने कहा कि एक जमाने में कांग्रेस आम आदमी की पार्टी थी, लेकिन अब खास लोगों की पार्टी हो गई है। बीजेपी अमीरों की पार्टी है। राजमोहन गांधी ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आप उम्मीदवारों की सूची, अरविंद केजरीवाल, आदर्श शास्त्री, राजमोहन गांधी, राखी बिड़लान, रब्बी शेरगिल, Aam Aadmi Party, Lok Sabha Elections 2014, Arvind Kejriwal, AAP List, Rabbi Shergill, Raj Mohan Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com