कुरनुल:
आंध्र प्रदेश के कुरनुल में आम आदमी पार्टी (आप) ने अन्य दलों द्वारा नकदी बांटने के विरोध में मतदाताओं के बीच शून्य रुपये के नोट बांटे। 'आप' कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के दौरान शून्य रुपये के नोट बांटे।
'आप' के लोकसभा प्रत्याशी विसा किरणकुमार और विधानसभा प्रत्याशी अजीज राही ने बाइक रैली की अगुवाई की। 'आप' कार्यकर्ताओं ने करीब 60 बाइकों से आइडियल स्कूल से अपनी रैली शुरू की, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी।
इन बाइकों पर झाड़ू और पार्टी के झंडे थे। इन नोटों पर नागरिकों के लिए संकल्प लिखा था कि वे न तो रिश्वत देंगे और न ही लेंगे। वे नोट के बदले अपना वोट भी नहीं बेचेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, आंध्र प्रदेश, कुरनुल, शून्य रुपये का नोट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Aadmi Party, AAP, Andhra Pradesh, Kurnool, Zero Rupee Notes, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014