
Bihari chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है, बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में वोटिंग कराई जा सकती है. बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन काफी सुर्खियों में रहा, जिसमें चुनाव आयोग ने ऐसे लोगों की पहचान की है, जिनके कई वोटर कार्ड बने हैं या फिर जो बिहार में नहीं रहते हैं. इसका कारण बिहार से होने वाला पलायन है, हर साल बिहार से लाखों लोग रोजगार की तलाश में शहरों का रुख करते हैं. आइए जानते हैं कि किन राज्यों में बिहार के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं.
जापान में लोग किस भगवान की करते हैं पूजा, जानें यहां....
ये हैं जनगणना के आंकड़े
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक कुल 74.54 लाख प्रवासी बिहार से भारत के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गए. इसमें सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या 1.23 करोड़ थी. इनमें से ज्यादातर लोग बिहार से थे. इन आंकड़ों में बताया गया था कि बिहार की आबादी का 7.2% हिस्सा दूसरे राज्यों में है. हालांकि ये आंकड़े काफी पहले जारी हुए थे, आज ये संख्या दोगुनी हो सकती है.
किस राज्य में सबसे ज्यादा बिहार के लोग?
इन आंकड़ों के मुताबिक बिहार के लोग सबसे ज्यादा झारखंड में रहते हैं. करीब 13 लाख से ज्यादा लोग इस राज्य में पहुंचे थे. वहीं झारखंड के बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां 11.07 लाख बिहार के लोग 2011 तक रह रहे थे. इसके बाद तीसरे नंबर पश्चिम बंगाल में 11.04 लाख, उत्तर प्रदेश में 10.73 लाख और महाराष्ट्र में 5.69 लाख प्रवासी थे.
क्या है पलायन का कारण?
बिहार से पलायन का सबसे बड़ा कारण रोजगार है. ज्यादातर लोग नौकरी के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते हैं और अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग आज भी अपने राज्य से जुड़े हैं और त्योहारों में अपने घरों की तरफ लौटते हैं. महिलाओं का पलायन शादी के चलते भी हुआ है, जिन महिलाओं की बाहर शादी हुई है वो दूसरे राज्यों में ही जाकर बस गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं