JEE Main 2025 Session 1 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2025) जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो छात्र आईआईटी जेईई परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र 1 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 में भाग लेने के लिए स्टूडेंट का पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. 12वीं की परीक्षा परीक्षा देने वाले छात्र भी इसके लए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 सत्र 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अक्तूबर से शुरू है, जो 22 नवंबर 2024 को रात 9 बजे तक चलेगी.हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकेगा.
CTET 2024 एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, 14 दिसंबर को होनी है परीक्षा
JEE Main 2025: कब होगी परीक्षा
शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से ठीक तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. जेईई मेन 2025 सत्र 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा. इस साल यह परीक्षा 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
JEE Main 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जेईई मेन देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है. इसमें पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से 12वीं का परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं.
JEE Main 2025: एज लिमिट
सभी कैटेगरी के स्टूडेंट जेईई मेन की परीक्षा लगातार तीन वर्षों तक दे सकते हैं. इस परीक्षा में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
AIBE 19 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तक बढ़ी, वकालत के लिए क्यों जरूरी है यह परीक्षा
JEE Main 2025: परीक्षा शुल्क
शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for JEE Main 2024 Session 1
सबसे पहले स्टूडेंट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-1 लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले नए पेज पर Link to the Online Registration Form for the JEE (Main) – 2025 Session-1 पर क्लिक करें.
इसके बाद कैप्चा भर कर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
जेईई मेन 2025 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी.
पहले चरण में स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के दौरान सिस्टम द्वारा जनरेट एप्लिकेशन फॉर्म का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.
दूसरे चरण में फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ पेपर, परीक्षा शहरों का चयन करना, शैक्षणिक योग्यता का विवरण देना, फोटो, डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
पहले और दूसरे चरण के पूरा होने के बाद तीसरे चरण में परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. अंत में कंफर्मेंशन पेज को डाउनलोड कर सुरक्षित रखना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं