Image Puzzle Game: ऊपर दिखाई दे रहा इमेज पजल देखने में जितना साधारण लग रहा है, उतना है नहीं. इस इमेज पजल में आपको बताई गई चार चीजें खोजनी हैं. इमेज में दिख रही लड़की का नाम रोजी है, जो कि अपने टेनिस के सामान को खोज रही है. आपको रोजी की मदद करनी होगी. रोजी की मदद करने के लिए आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड हैं. इस टेस्ट को केवल वही लोग पास कर सकते हैं जिनकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स शानदार होती है. तो आइए जानते हैं कि आपको क्य़ा खोजना है.
क्या-क्या खोजना है
ऊपर दी गई इमेज में आपको स्पोर्ट्स बैग, टेनिस बॉल, टेनिस रैकेट और टेनिस शूज़ खोजने हैं. इन चारों चीजों को आपको 10 सेकेंड के अंदर खोजकर दिखाना है. इस पजल को हल करने के लिए आपके पास सिर्फ 10 सेकेंड हैं जो कि इमेज को देखते ही शुरू हो जाएंगे.
ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स तेज करने के लिए क्या करें
अगर आप इस पजल को 10 सेकेंड के अंदर हल नहीं कर पाए हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स तेज नहीं है. हालांकि परेशान होने की कोई बात नहीं है, ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स को आसानी से बढ़ाया जा सकता है. ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स बढ़ाने के लिए रोज कम से कम 3 पजल सॉल्व करें. पजल सॉल्व करते समय बस इस बात पर ध्यान दें कि सबसे पहले आपको बैकग्राउंड में दिख रही फालतू चीज़ों को कैंसल करना होता है. उसके बाद पूरा फोकस बताई गई चीजों को खोजने में लगा दें. प्रैक्टिस करने से धीरे-धीरे ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स तेज हो जाएंगी. साथ ही आपको दिमाग तेजी से काम करने लगेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं