GUJCET Result Declared 2023: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात सीईटी रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने जीयूजेसीईटी यानी स्टेट इंजीनियरिंग की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. वेबसाइट से रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल की प्रयोग करना होगा. गुजरात स्टेट लेवल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल को किया गया था.
जीयूजेसीईटी परीक्षा पास करने वाले छात्रों को स्ट्रेट के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलजों के बीटेक कोर्स में दाखिला मिलेगा. स्टेट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org और gujacpc.admissions.nic.in से चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने 1 मई को GUJCET काउंसलिंग 2023 पंजीकरण भी शुरू कर दिया है, जो 22 मई तक जारी रहेगा. जो उम्मीदवार अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे एचएससी मार्कशीट के बजाय अपना जीयूजेसीईटी हॉल टिकट अपलोड कर सकते हैं. जीयूजेसीईटी काउंसलिंग में भाग लेने का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.
छात्रों को GUJCET स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए जीयूजेसीईटी 2023 रिजल्ट लिंक पर अपनी छह अंकों की सीट संख्या दर्ज करनी होगी. स्कोरकार्ड में विषयवार स्कोर, कुल प्राप्त अंक और गुजरात सीईटी 2023 परीक्षा में प्रतिशतक रैंक का विवरण होगा.
बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कुल 138 विश्वविद्यालयों ने GUJCET का विकल्प चुना है. बता दें कि 138 विश्वविद्यालयों में से 16 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं.
जीयूजेसीईटी रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें | How to check GUJCET result 2023?
- जीयूजेसीईटी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.
- 'जीएसईबी जीयूजेसीईटी रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
- अब छह अंकों का सीट नंबर डालें और सबमिट करें.
- जीयूजेसीईटी रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब यहां से GUJCET रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
CUET UG 2023 फॉर्म भरने में हो गई है कोई गलती, तो कोई बात नहीं, इस लिंक से फटाफट कर सकेंगे सुधार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं