विज्ञापन

GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, BE, BTech एडमिशन के लिए 1.29 लाख स्टूडेंट ने दी परीक्षा

GUJCET Result 2025: गुजरात बोर्ड ने जीयूजेसीईटी रिजल्ट 2025 आज घोषित कर दिया है. गुजरात सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राज्य के सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में बीई, बीटेक कोर्सों में एडमिशन मिलता है. 

GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, BE, BTech एडमिशन के लिए 1.29 लाख स्टूडेंट ने दी परीक्षा
GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित, BE, BTech एडमिशन
नई दिल्ली:

GUJCET 2025 Result: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने राज्य के 1.29 लाख छात्रों के गुजरात सीईटी 2025 रिजल्ट इंतजार को खत्म करते हुए आज, 5 मई को जीयूजेसीईटी 2025 रिजल्ट घोषित कर दिया है. जीएसईबी ने राज्य में बीई (BE), बीटेक (BTech) एडमिशन के लिए गुजरात सीईटी 2025 की घोषणा की है. जिन छात्रों ने जीयूजेसीईटी 2025 में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. जीएसईबी ने आज गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2025 भी जारी किए हैं. GUJCET 2025 Result: डायरेक्ट

जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2025

गुजरात सीईटी 2025 रिजल्ट की जांच करने के लिए, छात्रों को सीट नंबर का उपयोग करके बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. वे अपनी सीट संख्या व्हाट्सएप के जरिए 6357300971 भी भेज कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड ने जीयूजेसीईटी रिजल्ट 2025 के साथ ही प्रोविजनल और फाइनल आंसर-की भी जारी की है. जिन छात्रों के नाम जीयूजेसीईटी मेरिट सूची (GUJCET merit list) में हैं, उन्हें इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2025 में भाग लेना होगा. 

23 मार्च को हुई थी परीक्षा

गुजरात बोर्ड द्वारा गुजरात सीईटी 2025 का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में तीन पेपर होते हैं- पेपर 1 यानी फिजिक्स और केमिस्ट्री, पेपर 2 में बायोलॉजी और पेपर 3 में मैथ का पेपर होता है. 

बीई, बीटेक एडमिशन

एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC) ने जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को गुजरात सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में बीई, बीटेक कोर्सों में एडमिशन मिलता है. 

Ramdhari Singh Dinkar Poem: रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चांद...दिल छू लेगी 'दिनकर' की ये कविता

गुजरात सीईटी 2025 रिजल्ट की जांच कैसे करें | How to check GUJCET Result 2025

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं. 

इसके बाद परीक्षा का चयन करें.

अब सीट नंबर दर्ज करें. 

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

अंत में रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

अब रिजल्ट की जांच करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: