CBSE Class 10th Board Exam Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने बुधवार, 20 नवंबर की देर रात सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की है. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जो 18 मार्च तक चलेंगी. शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई 10वीं डेटशीट 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा देशभर के 26 देशों में आयोजित की जाएगी.
CBSE Class 10th Board Exam Timetable 2025: डायरेक्ट लिंक
15 फरवरी से शुरू होगी
सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय के साथ 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. वहीं 18 मार्च 2025 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के साथ खत्म होगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. वहीं 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी.
सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट 2025-मेजर सब्जेक्ट (CBSE Class 10th Date Sheet 2025)
15 फरवरी 2025 को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव या इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेटर
20 फरवरी 2025 को साइंस
22 फरवरी 2025 को फ्रेंच या संस्कृत
25 फरवरी 2025 को सोशल साइंस
28 फरवरी 2025 को हिंदी कोर्स ए/ बी
10 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स
18 मार्च 2025 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
CBSE बोर्ड कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम के साथ टॉपिक वाइज वेटेज जानें
पिछले साल 93.60 प्रतिशत रहा रिजल्ट
पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,251,812 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 2,238,827 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 2024 के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2,095,467 छात्रों के लिए जारी किए गए, जो 93.60% के उत्तीर्ण हुए थे. पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस, मैथ और सोशल साइंस विषय का चुनाव 22,62,692 छात्रों ने किया था. सीबीएसई बोर्ड ने 94,279 परीक्षा कक्षों का उपयोग करके 7,612 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं