विज्ञापन

CBSE बोर्ड कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम के साथ टॉपिक वाइज वेटेज जानें

सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया है.यह संशोधन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप है, ऐसे में सीबीएसई 11वीं के छात्रों को एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी होनी चाहिए. 

CBSE बोर्ड कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम के साथ टॉपिक वाइज वेटेज जानें
CBSE बोर्ड कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 11th Biology Paper Pattern 2025: क्या आप सीबीएसई बोर्ड 11वीं के छात्र हैं और 2025 की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं तो स्टूडेंट को सीबीएसई कक्षा 11वीं बायोलॉजी परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को जानना जरूरी है. परीक्षा के लिए छात्रों के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. इससे छात्रों को प्रश्न पत्र का पैटर्न छात्रों को प्रश्नों की प्रकृति और कठिनाई को समझने में मदद मिलती है. बता दें कि सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया है.यह संशोधन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप है.यह बदलाव छात्रों में समझ बढ़ाने और रटने की प्रथा को कम करता है.

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 11वीं परीक्षा पैटर्न 2024 में प्रमुख बदलाव-

1. योग्यता आधारित प्रश्नों की अधिकता

2. बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) भी होंगे

3. पारंपरिक उत्तर प्रकारों पर कम जोर

4. योग्यता आधारित प्रश्नों के लिए 50% वेटेज
योग्यता आधारित प्रश्न छात्रों को वास्तविक जीवन परिदृश्यों में ज्ञान लागू करने में मदद करेंगे. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, केस आधारित और स्रोत एकीकृत प्रश्न होंगे.

5. बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के लिए 20% वेटेज

ये प्रश्न छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग और डिसिजन लेने के कौशल का परीक्षण करने में मदद करेंगे.

6. निर्मित प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्नों के लिए 30% वेटेज - कम लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और अधिक योग्यता आधारित प्रश्न होंगे.

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

सीबीएसई कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न 2025

सीबीएसई कक्षा 11वीं बायोलॉजी प्रश्न पत्र में पांच सेक्शन होंगे- सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी, सेक्शन डी और सेक्शन ई. सेक्शन ए में प्रत्येक प्रस्न एक अंक के लिए होगा, प्रश्नों की संख्या 16 होगी. सेक्शन बी में 5 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए वहीं सेक्शन सी में 7 प्रश्न और प्रत्येक प्रश्न तीन अंक, सेक्शन डी में 2 प्रश्न और प्रत्येक प्रश्न चार अंक के लिए वहीं सेक्शन ई में तीन प्रश्न, प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के लिए होगा.

सीबीएसई 11वीं बायोलॉजी में प्रश्नों की प्रकृति

सीबीएसई कक्षा 11वीं में नॉलेज बेस्ड प्रश्नों को 10%, कॉम्प्रिहेंशन प्रश्नों को 30%, एप्लिकेशन को 30%, हाई ऑडर थिकिंग स्कील को 17% और इवैल्यूशन को 13% वेटेज मिलेगा.  

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

सीबीएसई 11वीं बायोलॉजी में चैप्टर वाइज वेटेज

वहीं सीबीएसई कक्षा 11वीं बायोलॉजी चैप्टर वाइज वेटेज 2025 की बात करेंगे तो डायवर्सिटी ऑफ लिविंग आर्गेनिज्म से 15 मार्क्स, स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट एंड एनिमल से 10 मार्क्स, सेल-स्ट्रक्चरल एंड फंक्शन से 15 मार्क्स, प्लांट साइकोलॉ़जी से 12 मार्क्स और ह्यूमैन साइकोलॉजी से 18 मार्क्स के लिए प्रश्न होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com