
CBSE Class 10th, 12th Result 2025: 42 लाख से ज्यादा छात्र बेसब्री से सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं. पिछले रुझानों के आधार पर नतीजे मई के मध्य में जारी किए जाने की संभावना है. दोनों नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाने की उम्मीद है. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 की आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन बता दें कि पिछले साल नतीजे 13 मई को जारी किए गए थे, जबकि साल 2023 में 12 मई को घोषित किए गए थे. वहीं कोविड-19 महामारी के कारण 2022 के नतीजे 22 जुलाई को घोषित किए गए थे.
CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम लेटेस्ट अपडेट
CBSE Class 10th, 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
results.digilocker.gov.in
umang.gov.in
पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,21,224 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 14,26,420 पास हुए. वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 22,38,827 छात्र उपस्थित हुए और 20,95,467 उत्तीर्ण हुए. साल 2024 में सीबीएसई कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% था, जबकि सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 93.60% छात्र पास हुएं. बता दें कि त्रिवेंद्रम 99.91% की उत्तीर्ण दर के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बन गया.
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. सीबीएसई कक्षा 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52% रहा, जबकि लड़कों का 85.12% रहा. सीबीएसई कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा, जबकि लड़कों का 92.71% रहा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. जो छात्र कम अंतर से फेल हो जाते हैं, उन्हें उत्तीर्ण होने के लिए ग्रेस अंक दिए जाएंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How To Check CBSE Class 10th, 12th Results 2025
CBSE के आधिकारिक परिणाम पोर्टल, results.cbse.nic.in पर जाएं.
"CBSE 10th Result 2025" या "CBSE 12th Result 2025" के लिए लिंक चुनें.
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सुरक्षा कोड दर्ज करें.
अपना रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं