विज्ञापन

CA Exam Postpone: सीए की पोस्टपोन परीक्षा की नई डेट जारी, 16 से 24 मई तक होंगे एग्जाम्स

CA Exam New Date: ICAI ने पोस्टपोन हो चुकी परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. 16 मई से 24 मई तक एग्जाम्स होंगे.

CA Exam Postpone: सीए की पोस्टपोन परीक्षा की नई डेट जारी, 16 से 24 मई तक होंगे एग्जाम्स
नई दिल्ली:

CA postponed Exam New Date: हाल ही में सीए ने कुछ परीक्षा को सुरक्षा के कारणों से स्थगित कर दिया था. अब ICAI ने नई डेट घोषित कर दी है. जारी न्यू शेड्यूल के मुताबिक,16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी. पहले ये परीक्षा 9 मई से 14 मई तक चलने वाली थी. ICAI ने सोशल मीडिया और वेबसाइट पर न्यूज शेड्यूल जारी किया है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि परीक्षा के केंद्रों व समय में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. पहले से जो एग्जाम सेंटर अलॉटेड किए गए हैं वहीं अपने समय अनुसार एग्जाम किया जाएगा.

सीए की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 और 6 बजे तक चलेगी. आधिकारिक सूचना में यह भी शामिल है कि मई सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को होनी है. सीए की परीक्षा पूरे राज्यों में आयोजित की जाती है. इसके अलावा भारत से बाहर भी 9 विदेशी शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जैसे मस्कट, थिंपू (भूटान), अबु धाबी, रियाद (सऊदी अरब), कुवैत, बहरीन.

CA postponed Exam New Date

सीए परीक्षा से जुड़ी अधिक  डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. अन्य फेक न्यूज से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com