
Bihar Police Constable Exam Guidelines: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा कल यानी 16 जुलाई से शुरू होने वाली है. कल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. एग्जाम सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा. 16 जुलाई से 30 जुलाई तक परीक्षा चलेगी. एग्जाम में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वे गाइडलाइन पढ़ लें. 12 बजे से परीक्षा शुरू है तो एंट्री 09:30 बजे शुरू होगा और 10:30 बजे होगी. इसके बाद एग्जाम हॉल का गेट बंद कर दिया जाएगा. बिहार में टोटल 38 जिलों में 627 एग्जाम सेंटर बनाएं गए हैं. हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.
उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
- परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी, उम्मीदवारों को ढाई घंटे पहले आना होगा, लास्ट एंट्री 10.30 बजे तक होगी. इसके बाद एंट्री बंद हो जाएगी.
- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव साथ लेकर जाएं.
- अभ्यर्थियों को अपने साथ पेन-पेंसिल आदि लेकर जाने की परमिशन नहीं है. परीक्षा कक्ष में ही पेन और पेंसिल भी दिये जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर दिये गये पेन का उपयोग ही अभ्यर्थियों को करना है.
- कोई इलेक्टॉनिक गैजेट, मोबाइल चिट आदि लेकर न जाएं, सेंटर पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी. उम्मीदवारों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित है.
अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा
ये परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिसका लाइव पटना मुख्यालय में भी देखा जाएगा. साथ ही हर उम्मीदवारों का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा. शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा एग्जाम हॉल में ही जमा करनी होगी. पेपर किसी भी तरह से लीक न हो इसका खास ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें-UP PET Exam Date: यूपी पीईटी परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं