
Diploma Courses After 10th: 10वीं की परीक्षाओं के नतीजे कई राज्यों में घोषित हो चुके हैं तो कई राज्यों में होने वाले हैं. जो पास हो चुके हैं वे अपने करियर के हिसाब से कोर्स का चुनाव करेंगे. एक अच्छे भविष्य के लिए करियर ऑप्शन चुनेंगे. अगर आप 10वीं के बाद अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो कुछ कोर्सेस काफी पॉपुलर हैं जिसे आप 10वीं के बाद कर सकते हैं और एक सुनहरा भविष्य की तरफ बढ़ सकते हैं. चलिए जानते हैं उन कोर्सेस के बारे में.
आईटीआई (ITI)
10वीं के बाद स्टूडेंट्स आईटीआई (ITI) कोर्स कर सकते हैं. आईटीआई कोर्स में मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर जैसे काम सीखाए जाते हैं. 6 महीने से 2 साल तक की अवधि तक के इन कोर्सेस को कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी नौकरी दोनों जगह पर नौकरी कर सकते हैं.
कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा (DCA)
10वीं के बाद आप कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) डिप्लोमा कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की है. इस कोर्स में आपको MS Office, Tally, Basic Programming, Internet tools के बारे में सीखाया जाएगा. इस कोर्स के बाद आप कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क समेत अन्य नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
10वीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट भी इन दिनों डिमांड में है. इस कोर्स में फूड प्रिपरेशन, हाउसकीपिंग, होटल फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट सीख सकते हैं. इसके बाद आप किसी होटल या रेस्टोरेंट में आसानी से नौकरी कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद युवाओं को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है.
ग्राफिक डिजाइनिंग
इस कोर्स में आप कम्प्यूटर ग्राफिक्स, विजुअल आर्ट्स, लोगो डिजाइन और डिजाइन सॉफ्टवेयर स्किल्स सीख सकते हैं. इस स्किल को सीखने के बाद आप फ्रिलांसिंग कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, सोशल मीडिया एडवर्टाइजिंग, ईमेल मार्केटिंग और अन्य ऑनलाइन मार्केटिंग सीख सकते हैं. आज के समय में इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है. इस कोर्स की अवधि 3 महीने से 12 महीने तक हो सकती है. इस कोर्स के बाद युवाओं को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं