विज्ञापन

Assam HSLC Result 2025 Date: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, ''कृपया धैर्य रखें''

Assam HSLC Result 2025: असम एचएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2025 आज जारी होगा को लेकर बुधवार को एक फेक खबर तेजी से वायरल हुई. बाद में बोर्ड के अधिकारियों सहित राज्य के मुख्यमंत्री सीएम हिमंत को इसका खंडन करना पड़ा.

Assam HSLC Result 2025 Date: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, ''कृपया धैर्य रखें''
Assam HSLC Result 2025 Date: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज नहीं
नई दिल्ली:

Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड (Assam Board) एचएसएलसी यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Assam HSLC Result 2025) आज, 10 अप्रैल 2025 को जारी होगा, इसे लेकर बुधवार को सोशल मीडिया सहित तमाम साइटों पर अफवाह फैलाई गईं. देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गईं और बच्चे और उनके माता-पिता रिजल्ट का इंतजार करने लगें. लेकिन जैसे ही बोर्ड के पास यह खबर पहुंचीं, बोर्ड के अधिकारियों ने इसका खंडन किया. 

Maharashtra SSC, HSC Exams Results 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द, मंत्री शेलार ने अधिकारियों को दिया निर्देश 

बोर्ड अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) असम एचएसएलसी रिजल्ट 2025 10 अप्रैल को जारी नहीं करने जा रहा है. बोर्ड असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की जानकारी जल्द ही जारी करेगा. यहीं नहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma's) ने भी एक्स पर कहा कि SEBA HSLC 2025 का रिजल्ट कल घोषित नहीं किया जाएगा. एक बार रिजल्ट तैयार हो जाने के बाद, बोर्ड तारीखों की घोषणा करेगा.

PSEB Class 5th Results: पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी, 99.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma's) ने एक्स पर लिखा, "मैं सभी अभिभावकों और छात्रों को सूचित करना चाहूंगा कि एचएसएलसी परीक्षा परिणाम कल जारी नहीं किए जाएंगे. परिणाम तैयार होने के बाद, बोर्ड तुरंत उनकी घोषणा करेगा. कृपया धैर्य रखें."

जारी होने के बाद स्टूडेंट असम एचएसएलसी रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org और resultsassam.nic.in.पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. असम एचएसएलसी कक्षा 10वीं के मार्क्स को देखने के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

एसईबीए एचएसएलसी 2025 परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. एचएसएलसी परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30% का समग्र स्कोर प्राप्त करना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: