
BSEAP AP SSC Class 10th Result 2025: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BSEAP) आज, 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट 2025 (AP SSC 10th Results 2025) घोषित करेगा. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bse.ap.gov.in और https://results.bse.ap.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पेज पर जाकर स्टूडेंट को अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
AP SSC Class 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक

CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम लेटेस्ट अपडेट
NDTV पर एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट की जांच कैसे करें | How to check AP SSC 10th Results 2025 on NDTV
सबसे पहले NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर जाएं.
"एपी एसएससी परिणाम 2025 शीर्षक के तहत
Andhra Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025 के आगे दिए गए Result soon पर क्लिक करें.
यहां स्टूडेंट अपना नाम, रोल नंबर, क्लास, राज्य और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें
अपना रिजल्ट देखने के लिए "सबमिट" पर क्लिक करें.
रिजल्ट चेक करें और अंत में भविष्य के लिए इसे सहेजें.
स्टूडेंट को बता दें कि ऑनलाइन रिजल्ट प्रोविजनल है और स्टूडेंट को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से प्राप्त होगी. इस संबंध में किसी भी तरह की सहायता के लिए स्टूडेंट को अपने स्कूल अधिकारियों या बीएसईएपी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं.
एपी एसएससी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How To Check AP SSC Results 2025
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.bse.ap.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर कक्षा 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यहां स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज करें.
ऐसा करने पर एपी 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड कर सहेजें.
एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट SMS और DigiLocker पर भी
जब एपी एसएससी 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे, तो आधिकारिक परिणाम वेबसाइट भारी उपयोगकर्ता ट्रैफ़िक के कारण धीमी हो सकती हैं या क्रैश भी हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो छात्रों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि छात्र ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से एपी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, रिजल्ट व्हाट्सएप (Whatsapp), एसएमएस (SMS) और डिजिलॉकर प्लेटफ़ॉर्म (DigiLocker) के माध्यम से देख सकते हैं.
एपी 10वीं रिजल्ट 2025 Whatsapp के जरिए कैसे चेक करें
बीएसईएपी के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर, 95523 00009 को अपने फोन के संपर्कों में जोड़ें.
व्हाट्सएप खोलें और सहेजे गए नंबर पर एक सरल "हाय" संदेश भेजें.
प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर, दिए गए विकल्पों में से 'शिक्षा सेवाएं' चुनें.
इसके बाद 'एपी एसएससी पब्लिक परीक्षा परिणाम' विकल्प चुनें.
अपने हॉल टिकट पर बताए अनुसार अपना एपी एसएससी रोल नंबर दर्ज करें.
आपका एपी 10वीं परिणाम 2025 आपको व्हाट्सएप के माध्यम से पीडीएफ प्रारूप में भेजा जाएगा.
35 प्रतिशत अंक जरूरी
एपी एसएससी 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक लाने होंगे.
मार्च में हुई थी परीक्षा
बीएसईपी द्वारा एपी एसएससी यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2025 में किया गया था. एपी 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक चली थीं. इस साल एपी एसएससी परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख छात्र उपस्थित हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं