विज्ञापन

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये 10 COMMON QUESTIONS कर लीजिए तैयार, बहुत आसान होगा Exam क्लीयर करना

आज हम आपको 15 ऐसे प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे uppsc की तैयारी करने वाले हर छात्र को पता होना चाहिए....

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये 10 COMMON QUESTIONS कर लीजिए तैयार, बहुत आसान होगा Exam क्लीयर करना
किस भारतीय ने सबसे पहले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता - अभिनव बिंद्रा (2008)

IAS interview questions : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (upsc) हर साल कई सरकारी पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है. आपको बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. जिसकी तैयारी लोग 12 पास करने के बाद से ही शुरू कर देते हैं. यह एक ऐसी परीक्षा है जिसे एक बार में पास करना थोड़ा कठिन होता है. आपको बता दें कि पहले प्रयार में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वालों की संख्या कम है. इस परीक्षा को पास करने के लिए वैसे तो सारे विषय महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सामान्य ज्ञान पर आपकी पकड़ सबसे मजबूत होनी चाहिए. तभी आप देश की इस कठिन और सबसे बड़ी परीक्षा को पास कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको 15 ऐसे प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे upsc की तैयारी करने वाले हर छात्र को पता होनी चाहिए....

जीवन की सच्चाई बयां करती 'अज्ञेय' की कविता 'मन बहुत सोचता है...'

1- UNO का मुख्यालय कहां है 

जवाब - न्यूयार्क, अमेरिका

2- GST भारत में कब लागू हुआ

जवाब - 1 जुलाई 2017

3- किस भारतीय ने सबसे पहले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता? 

जवाब - अभिनव बिंद्रा (2008)

4- योजना आयोग की जगह किस संस्था ने ली?    

जवाब - नीति आयोग

5- भारत में RTI कब लागू हुआ?

जवाब - 12 अक्टूबर 2005

6- संसद का उच्च सदन कौन सा है

जवाब - राज्यसभा

7- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी

जवाब - 1885

8- स्वराज पार्टी की स्थापना कौन से साल में हुई

जवाब - 1923

9- पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी भारत की 

जवाब - इंदिरा गांधी

10- भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?    

जवाब - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

11- किस ग्रह को ‘लाल ग्रह' कहा जाता है

जवाब - मंगल ग्रह

12- संविधान दिवस कब मनाया जाता है    

जवाब - 26 नवंबर

13- भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस साल लागू हुई 

जवाब - 1959

14- भारत में सबसे लम्बी नदी कौन सी है

जवाब - गंगा

15- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कब शुरू हुई

जवाब - 2016    


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com